scorecardresearch
 
Advertisement

देखें: माइक हुआ खराब तो सीधे जनता से मिलने पहुंच गए राहुल

देखें: माइक हुआ खराब तो सीधे जनता से मिलने पहुंच गए राहुल

उत्तराखंड के सितारगंज में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में मंच पर लगा माइक खराब हो गया. इसकी वजह से राहुल भाषण ही नहीं दे पाए. काफी देर तक माइक ठीक करने की कवायद चलती रही लेकिन जब उसमें समय लगा तो राहुल मंच से नीचे उतर गए और सामने बैठी पब्लिक से मिलने पहुंच गए. गौरतलब है कि उत्तराखंड में 15 फरवरी को वोट डाले जाने हैं.

Advertisement
Advertisement