आज देश के बड़े-बड़े अखबारों में कांग्रेस का विज्ञापन छपा जिसके जरिए राहुल गांधी देश को ये संदेश दे रहे हैं, 'मैं नहीं, हम', लेकिन बीजेपी का दावा है कि 'मैं नहीं, हम' का नारा मोदी ने फरवरी 2011 में ही दिया था. बीजेपी ने राहुल के विज्ञापन पर कहा है कि कांग्रेस चोरी करने में माहिर है. वे मोदी को मात देने के चक्कर में किसी भी हद तक जा सकते हैं.