कर्नाटक में आज से राहुल गांधी का दो दिनों का चुनावी दौरा. मैसूर के चामुंडेश्वरी देवी के दर्शन से राहुल ने दौरे का आगाज किया. मैसूर के महारानी आर्ट्स कॉलेज की छात्राओं से राहुल गांधी रूबरू हुए. राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर किया हमला. नीरव मोदी मामले पर भी राहुल ने कसा तंज. बोले 22 हजार करोड़ से कई लोगों को रोजगार मिलता.