घूसकांड से शुरू हुई CBI की जंग अब पूरी तरह से राजनीतिक हो गई है. CBI मामले पर शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्षी पार्टियों ने सीबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी ने अपनी गिरफ्तारी भी दी.
The Congress staged a protest outside the CBI headquarters in New Delhi against the removal of CBI Chief Alok Verma. Congress president Rahul Gandhi was leading the protest.