बीजेपी पूछ रही थी राहुल गांधी कहां हैं? जब देश के हिस्से पर आपदा आई है तो कांग्रेस के भावी पीएम कहां हैं? राहुल आए और सीधे आपदा राहत का जायजा लेने गोचर पहुंच गए. पूरी रात एक राहत शिविर में गुजारी और आज से वो राहत बचाव कार्य की निगरानी करेंगे.