यूपी के चुनावी रण में बयानवीरों की भरमार है. स्थानीय मुद्दों से शुरू हुआ प्रचार गधा और अब चूहे तक पहुंच गया है. यूपी में चार चरणों का मतदान हो चुका है जबकि पांचवे चरण के लिए चुनाव प्रचार आज थम जाएगा.शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मेक इन इंडिया का बब्बर शेर जब टीवी पर आता तब उसकी आवाज चूहे जितनी भी नहीं होती है. इससे पहले अखिलेश यादव चुनावी रैली में गुजरात के गधों का जिक्र कर चुके हैं.