scorecardresearch
 
Advertisement

सावरकर पर तनातनी से महाराष्ट्र के गठबंधन में खलबली!

सावरकर पर तनातनी से महाराष्ट्र के गठबंधन में खलबली!

रामलीला मैदान के मंच से सावरकर पर हमलों की बौछार कर राहल गांधी ने विवाद का नया मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी इस मामले पर लगातार हमलावर है. लेकिन सबसे अहम बात ये है कि महाराष्ट्र सरकार में कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना की बेचैनी बेहद बढ़ गई हैं. सावरकर को भारत रत्न देने की वकालत करती रही शिवसेना के लिए राहुल की टिप्पणी से बेहद असहज स्थिति बन गई है. उधर मुंबई में सावरकर समर्थकों ने राहुल गांधी के पुतले फूंके हैं. देखिए वीडियो.

Soon after Rahul Gandhi said that his name was not Rahul Savarkar but Rahul Gandhi, former BJP ally Shiv Sena reacted saying that the Hindutva icon, Vinayak Damodar Savarkar, too, laid down his life for the country like Jawaharlal Nehru and Mahatma Gandhi. Former Maharashtra CM Devendra Fadnavis condemned the statement of Congress leader Rahul Gandhi on Veer Savarkar and asked him to apologise.

Advertisement
Advertisement