कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में एक बार फिर सोनिया गांधी संसदीय दल की नेता चुनी गईं. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं में जान फूंकते हुए उन्हें आक्रामक और मजबूत बने रहने के लिए कहा. साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि हम 52 सांसद ही बीजेपी से लड़ने के लिए काफी हैं. देखें वीडियो.
UPA chairperson Sonia Gandhi was elected as the Congress Parliamentary Party (CPP) leader on Saturday in New Delhi. Speaking on the occasion, Congress president Rahul Gandhi said, We are 52 MPs. I guarantee you that these 52 MPs will fight against BJP every single inch. We are enough to make BJP jump everyday.