कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी पार्टी के छात्र संगठन NSUI के कार्यक्रम में गए. राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा सब कुछ एक आदमी चला रहा है. जहां देखो वहां एक आदमी की बात होती है. मोदी फ्रांस, यूएस, चीन और यहां तक मंगोलिया तक चले गए, लेकिन किसान के घर नहीं आए.'
rahul gandhi says in nsui event pm modi not going to farmers house