राहुल गांधी ने एक बार फिर फेसबुक का मुद्दा उठाया है. उन्होंने नफरत फैलाने वाले पोस्ट को लेकर बड़ा हमला बोला है. राहुल ने ने ट्वीट करके लिखा है कि हमने कड़े संघर्ष के बाद ये लोकतंत्र हासिल किया है. इसके साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे. उन्होने अपने ट्वीट में लिखा है कि देश के लोगों को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए क्योंकि एक खुलासे से साफ हुआ है कि फेसबुक ने झूठ और नफरत फैलाने का काम किया है.
Following the major controversy over a US media report saying Facebook did not apply its hate speech rules on BJP leaders, Congress has now shot a letter to Facebook CEO Mark Zuckerberg, demanding a probe into the conduct of Facebook India leadership.