बात चीन पर आर-पार की. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीमा पर मौजूदा हालात को लेकर गृहमंत्री अमित शाह निशाना साधा. कल बिहार की वर्चुअल रैली में अमित शाह ने सीमा को सुरक्षित बताया था. उस बयान का हवाला देकर राहुल ने शायराना हमला बोला. उन्होंने ट्वीट किया- सबको मालूम है सीमा की हकीकत लेकिन दिल के रखने को शाह-यद ये ख्याल अच्छा है. देखें वीडियो.