scorecardresearch
 
Advertisement

राहुल गांधी बोले- बच्चे को चोट लगती है तो मां कर्ज नहीं देती

राहुल गांधी बोले- बच्चे को चोट लगती है तो मां कर्ज नहीं देती

राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. 20 लाख करोड़ के पैकेज को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि पैकेज देने के नाम पर सरकार साहूकार बन गई है. राहुल गांधी ने सरकार की मदद को किसानों, व्यापारियों और प्रवासी मजदूरों के लिए नाकाफी बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार की मदद कर्ज का पैकेट नहीं होना चाहिए. किसान, प्रवासी मजदूरों की जेब में सीधा पैसा जाना चाहिए. देखें वीडियो.

On Saturday, Rahul Gandhi slammed BJP government over the 20 lakh crore specail package. He said it is important to support the migrants right now and not later. Rahul Gandhi urged Centre to directly put money into the bank accounts of migrants, farmers. Watch video.

Advertisement
Advertisement