गुजरात के बारदोली में रैली के दौरान राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए कटाक्ष किया कि 'चाय बनाने वालों' की इज्जत करो, 'उल्लू बनाने वालों' की नहीं. उन्होंने कहा कि जेल ही हवा खाकर यहां लोग मंत्री बन जाते हैं.