कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि 'नोटबंदी का फैसला बिना सोचे समझे लिया गया है, यह सिर्फ एक व्यक्ति की सोच पर आधारित था.' उन्होंने कहा, 'पीएम ने काले धन के बड़े खिलाड़ियों को बचने का मौका दिया. माल्या और ललित मोदी विदेश में बैठे हैं.' राहुल ने पीएम को निशाने पर लेते हुए कहा, 'दो दिन पहले, पीएम अपने भाषण के दौरान हंस रहे थे, अगले दिन वह रो रहे थे. वह तय कर लें कि करना क्या चाहते हैं.'