चौथे दौर के चुनाव के लिए राहुल और प्रियंका की जोड़ी जोरों-शोरों से प्रचार करने में लगी हुई है. इसी चुनाव प्रचार के दौरान राहुल-प्रियंका का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो कानपुर एयरपोर्ट का है. इस वीडियो में दोनों के बीच अपने हेलिकॉप्टर को लेकर बातचीत हो रही है. वीडियो में राहुल और प्रियंका के बीच अच्छी बॉन्डिंग दिखाई दे रही है.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
The polling for the fourth phase of the Lok Sabha election is round the corner. Amid the campaigning for the fourth phase of the Lok Sabha election, a video of brother-sister (Rahul-Priyanka) duo is going viral. In the video, Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi were seen sharing light moments of sibling rivalry together. In the video Rahul Gandhi is complaining about how his sister gets to travel in big helicopters even if she has to travel small distances. Watch video, to witness this intimate moment of sibling rivalry between Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi.