कहावत है सौ सोनार की और एक लोहार की. ये कवाहत कांग्रेस पार्टी पर पूरी तरह चरितार्थ हो रही है. तीन दिन मेहनत के बाद मनमोहन सरकार ने दागी नेताओं पर जो अध्यादेश तैयार किया, उसे राहुल गांधी ने अचानकर तहस नहस कर दिया.