कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की रिहाई के बहाने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया. राहुल ने ट्वीट कर लिखा- आतंक का मास्टरमाइंड आजाद है. अमेरिका ने पाकिस्तानी सेना को आतंकियों को फंड देने के आरोप से भी बरी कर दिया. राहुल लिखा, लगता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गले लगाना काम नहीं आया.