मॉनसून सत्र के तीसरे दिन लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगा लिया. यह देख सत्ता और विपक्ष के साथ- साथ खुद पीएम मोदी भी हैरान रह गए. इसके बाद जब राहुल अपनी सीट पर वापस जाकर बैठे तो उन्होंने बगल में बैठे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुस्कुराते हुए विंक किया.