राहुल गांधी ने बीजेपी का कैलेंडर छाप दिया और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जवड़ेकर ने राहुल गांधी का कैलेंडर छाप दिया. सियासत की बिसात पर महीने-महीने दोनों ने एक दूसरे के महीने पर अपने-अपने हिसाब से रिपोर्ट कार्ड छाप डाला. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर पर सियासी प्रदूषण का आरोप लगा दिया. एक-एक कर शाहीन बाग से लेकर चीन कोरोना और इकोनोमी सभी मोर्चों पर आरोप लगाकर सरकार को झूठ का कारोबार बता दिया. देखें वीडियो.