scorecardresearch
 
Advertisement

छत्तीसगढ़-किसे बनाएं सीएम? राहुल ने फोन कर कार्यकर्ताओं से पूछा

छत्तीसगढ़-किसे बनाएं सीएम? राहुल ने फोन कर कार्यकर्ताओं से पूछा

छत्तीसगढ़ में मिले प्रचंड बहुमत के बाद अब कांग्रेस के सामने मुख्यमंत्री चुनने की चुनौती है. इस चुनौती को दूर करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नया तरीका अपनाया है. राहुल गांधी खुद राज्य के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से फोन कर उनकी राय पूछ रहे हैं. राहुल कार्यकर्ताओं से फोन कर मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद की जानकारी ले रहे हैं. यह पहला मौका है, जब कांग्रेस विधायक दल से रायशुमारी करने के साथ साथ आम कार्यकर्ताओं से भी मुख्यमंत्री चयन को लेकर पूछताछ कर रही है.

After the massive majority in Chhattisgarh, now Congress has a challenge of choosing CM in Chhattisgarh. To overcome this challenge, Congress President Rahul Gandhi has adopted a new and unique way. Rahul Gandhi, himself is calling the party workers and is asking for their choice for the CM post. This is the first time when the Congress party is discussing about the choice of CM with legislative members as well as with party workers.

Advertisement
Advertisement