दारुल उलूम का मोदी सरकार के खिलाफ फतवा जारी करने की खबर आ रही है. इस विषय पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव महमूद मदनी से आज तक ने खास मुलाकात की जिसमें मदनी ने कहा कि लोगों में डर पैदा करने की कोशिश हो रही है. क्योंकि मोदी सरकार से लोगों की उम्मीदें कम हो रहीं हैं. देखिए और क्या कहा मदनी ने मोदी सरकार के बारे में.
Rahul kanwal takes exclusive interview of mehmood madni