राहुल महाजन पर फिर लगे हैं पिटाई करने के आरोप. आज तक से खास बातचीत में राहुल की पत्नी डिंपी ने ये आरोप लगाए हैं. उसी डिंपी ने जिसने टीवी रियलिटी शो राहुल दुल्हनिया ले जाएगा जीतने के बाद इसी साल मार्च में राहुल महाजन से शादी रचाई थी.