शनिवार को किसानों के प्रतिनिधि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलकर रविवार को होने वाली किसान रैली के वक्त को लेकर शिकायत करेंगे. किसानों के मुताबिक कटाई के वक्त रैली का रखना सही नहीं है. इससे ज्यादा किसान रैली में शामिल नहीं हो पाएंगे.
farmers representative will meet with rahul about rally timing