राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. राहुल शनिवार को मोदी के गढ़ में होंगे. सरदार पटेल की कर्मभूमि बारदोली में राहुल 'विकास खोज यात्रा' के समापन समारोह में शामिल हो रहे हैं. वे इस बात की सच्चाई परखने की कोशिश करेंगे कि जिस 'वाइब्रेंट गुजरात' का बखान मोदी देश भर में घूम-घूमकर कर रहे हैं, वह कहां और कैसा है.