देश की राजधानी दिल्ली में इस बार मिलावट से बचना है तो आप अपने भरोसे रहिए. क्योंकि मिलावट पर रोक लगाने वाले दिल्ली सरकार के विभाग ने छापेमारी कम की है और इस बात पर ज़्यादा ज़ोर दिया है कि लोग खुद अपनी मिठाइयों के सैंपल लेकर लैब में जाएं. कम छापेमारी के बावजूद 15 दिनों में पीएफए विभाग नो जो 65 सैंपल की अब तक जांच की उनमें लगभग 15 फीसदी फेल हुए हैं. यानि जांच में कमी जरुर रही हो लेकिन मिलावट में कोई कमी नहीं है.