आ रही है होली, मतलब खोया से लेकर घी की मांग बढ़ने वाली है. लेकिन, मिलावटखोरों का खेल भी शुरू हो गया है. दिल्ली में एक डेयरी से घी के कई टिन पकड़े गए और लखनऊ में खोया मंडी में मारा गया छापा. आरोप असली के नाम पर नकली माल बेचने का है.