'एक हजार करोड़ का इंजीनियर' टाइटिल देखकर आप भी चौक रहे होंगे. देश में जब कालेधन को लेकर बहस चल रही है, पीएम मोदी भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई की बात कर रहे हैं, इसी बीच खबर आई है काली कमाई के एक और सरताज की. ओहदा इंजीनियर का, लेकिन दौलत एक हजार करोड़ की. देखिए, इस इंजीनियर ने किसकी बदौलत कमाई है इतनी बेशुमार दौलत...