26 फरवरी को आ रहा है रेल बजट. जनता को डर है कि कहीं रेल मंत्री पवन बंसल इस बार किराया तो नहीं बढ़ा देंगे. फिर भी लोगों को मंत्री जी से काफी उम्मीदें हैं. देखना ये है कि क्या वाकई जनता की आकांक्षाओं पर पवन बंसल खरा उतरेंगे?