संसद भवन के कमरा नंबर छह पर कलह मची है. ये कमरा रेलमंत्री की जगह सूचना प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी को अलॉट कर दिया गया है. लिहाजा रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी बरामदे से दफ्तर चला रहे हैं और उन्होंने पीएम से इंसाफ की मांग की है. बाद में पीएम के दखल से मामला सुलझा लिया गया. दिनेश त्रिवेदी को कमरा नंबर 6 मिल जाएगा.