कुर्सी संभालते ही रेल मंत्री पवन बंसल ने किराया बढ़ाने के संकेत दिए हैं. रेल मंत्री ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो रेल किराया बढ़ाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि किराया उतना ही बढ़ाया जाएगा जिसका जनता भी समर्थन करेगी.वहीं रेल राज्य मंत्री बने अधीर रंजन चौधरी ने भी रेल किराया बढ़ाने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि जब हर चीज की कीमत बढ़ रही है तो रेल किराया क्यों नहीं बढना चाहिए.