रेल घूस कांड में नए खुलासे से पवन बंसल की मुश्किल बढ़ सकती है. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने विजय सिंगला, महेश कुमार, मंजूनाथ और संदीप गोयल की फोन पर बातचीत को इंटरसेप्ट किया है. सूत्रों की माने तो बातचीत में पवन बंसल का कई बार जिक्र आया. विजय सिंगला ने कई बार महेश कुमार को ये भरोसा दिलाया कि मामा काम करा देंगे.