ट्रेन के टिकटों की कालाबाज़ारी पर आख़िरकार रेलवे को नींद से जागना पड़ा. आजतक की ख़बर का ऐसा असर हुआ कि दिल्ली के अलग अलग आरक्षण केंद्रों से 12 दलालों को धर लिया गया. आज तक ने स्टिंग ऑपरेशन के ज़रिये 27 मई और 1 जून को दिखाया था कि कितने बड़े पैमाने पर रेलवे टिकटों की धांधली हो रही है.