रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे वी. सिंगला प्रमोशन के लिए घूसकांड में सीबीआई की गिरफ्त में हैं. इस मामले में आज तक से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव का कहना है कि भांजे के खेल में फंसे पवन कुमार बंसल को इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने कहा, कुछ लोगों को लगता है कि भ्रष्टाचार को इस देश की जनता गंभीरता नहीं लेती.