उत्तर प्रदेश के शामली में रेलवे पुलिस का बरबर चेहरा सामने आया है. रेलवे पुलिस के एसएचओ और सिपाहियों ने एक पत्रकार को बड़ी बेरहमी से पीटा. न सिर्फ पत्रकार को पीटा गया बल्कि उसे थाने में भी बंद किया गया. पत्रकार का दावा है कि पिटाई के बाद उसके साथ थाने में घिनौनी हरकत भी की गई. मामला बढ़ता देख एसएचओ और एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया. यह मामला कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में रेलवे पुलिस वाले पत्रकार को पीटते हुए साफ देखे जा सकते हैं. देखें रेलवे पुलिस की हैवानियत.
A journalist was brutally assaulted by a group of Railway policemen in Shamli district of Uttar Pradesh. The incident was caught on camera. The journalist claims a group of Railway Police personnel locked him up and abused him when he was covering the derailment of a train in Shamli district. The accused SHO and a constable have been suspended in this case. Watch the video for details.