देश में सीमित जगहों के लिए दिल्ली से ट्रेनों का संचालन शुरु हो गया है लेकिन अब लोगों के सामने स्टेशन तक पहुंचने की एक बड़ी समस्या है. ऐसे में दिल्ली पुलिस एक बार फिर मददगार साबित हुई है. सत्य निकेतन की रहने वाली एक महिला को ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्ली जाना था लेकिन स्टेशन जाने के लिए उसके पास कोई साधन नहीं था लिहाजा उन्होंने साउथ केंपस थाने के एसएचओ को अपनी समस्या बताई. जिसके बाद एसएचओ ने दो महिला पुलिसकर्मियों के साथ उसे जिप्सी से स्टेशन तक पहुंचाया. पुलिस जिप्सी में बैठने से पहले और बैठने के बाद महिला के हाथों को सैनिटाइज किया गया.