scorecardresearch
 
Advertisement

अगले 24 घंटे तक दिल्ली समेत उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट

अगले 24 घंटे तक दिल्ली समेत उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट

दिल्ली एनसीआर में खुशनुमा बारिश से रविवार की शुरुआत हूई थी. मौसम विभाग के एक्सपर्ट की माने तो वेस्टर्न डिस्टर्बनेंस की वजह से अगले 24 घंटे तक दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश होगी. बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में 4-5 डिग्री से तापमान 8 डिग्री तक पहुंच गया है. आगे आने वाले तीन-चार दिन में बारिश हो सकती है, लेकिन तापमान में गिरावट नहीं दर्ज की जाएगी.

The rain in Delhi NCR was started on Sunday. According to the Expert of the Meteorological Department due to western disturbance it will rain in many areas of North India including Delhi NCR for 24 hours. After the rain the temperature in Delhi NCR has gone up from 4 5 degrees to 8 degrees. Rain may occur in the next three to four days but there will be no drop in temperature.

Advertisement
Advertisement