scorecardresearch
 
Advertisement

देश के चार राज्य बारिश व बाढ़ से बेहाल

देश के चार राज्य बारिश व बाढ़ से बेहाल

देश के चार राज्य बारिश और बाढ़ से बेहाल हैं. नदियों और झीलों का पानी अपनी सीमाएं तोड़कर खेत-खलिहानों और गावों में घुस रहा है. गुजरात के नर्मदा में अचानक आए सैलाब में एक पुल बह गया. छत्तीसगढ के गरियाबंद में उफनती नदी पार करने की हिमाकत करना दो बाइक सवारों को भारी पड़ी दोनों नदी के तेज बहाब में बह गए. मध्य प्रदेश के अशोकनगर में एक गर्भवती महिला सैलाब में फंस गई. कोटा में मवेशियों को चराने गए 5 चरवाहे नदीं में अचानक आए सैलाब में फंस गए.

Advertisement
Advertisement