जहां एक ओर जून और जुलाई की शुरुआत में लोग गर्मी से परेशान होकर बारिश की बूंदों के लिए तरस गए थे, वहीं अब इतनी बारिश हो गई है कि देश के कई इलाके बाढ़ से पानी-पानी हो गए हैं. कई नदियां उफान पर हैं, जो लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही हैं.
Rain and Flood made life miserable in many states