बारिश के बाद देश भर को गर्मी से राहत मिलनी शुरू हो गई है. लेकिन ये आसमान से गिरने वाली बारिश ने नई आफत को जन्म दे दिया है. देश के कई शहरों में जहां जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है. आप तस्वीरें देख सकते हैं. वहीं कई इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. हरिद्वार में जहां सड़कों पर पानी भर गया है. वहीं गुजरात के भिवाड़ में बाढ़ जैसे हालात हो गए. जिसमें कई लोग फंस गए. जिन्हें रेस्क्यू के जरिए बाहर निकाला गया. हिमाचल के कुल्लू में नदी में उफान आ गया है और मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. बिकानेर में भी घरों में पानी घुस गया है और गांव में लोग पलायन करने को मजबूर हैं. वहीं फतेहपुर में एक स्कूली बस पानी में फंस गई.