scorecardresearch
 
Advertisement

बारिश और बाढ़ के खतरनाक तेवर, देखते ही देखते गंगा में गिरा मकान

बारिश और बाढ़ के खतरनाक तेवर, देखते ही देखते गंगा में गिरा मकान

सितंबर आधा बीत चुका है लेकिन बारिश और बाढ़ के तेवर जस के तस हैं. मध्यप्रदेश और राजस्थान में हालात ज्यादा गंभीर हैं और अब तो यूपी में गंगा भी विकराल रूप दिखा रही है. देखते ही देखते दो मंजिला घर गंगा में समा गया. गंगा के कटान से पहले ही मिट्टी कट कर बह गई थी. घर हवा में लटक गया था और फिर लहरों की मार में लटक रहा घर भी भर-भरा कर गिर गया. ये वाकया बिहार के भागलपुर का है जहां गंगा के गुस्से के शिकार 150 से ज्यादा घर हो गए हैं.

Incessant rains and floods in parts of India including Rajsthan, Uttar Pradesh and Madhya Pradesh have thrown normal life out of gear. Watch how nearly 150 houses swept away in flash floods in Bihar. Also, Ganga river crossed danger mark in Uttar Pradesh triggering building collapse incidents. Watch video.

Advertisement
Advertisement