बारिश हुई और उत्तराखंड पानी-पानी हो गया. ऐसी तबाही मची कि पूरा देश हलकान है. राहत का काम जारी है, लेकिन अब भी हजारों लोग फंसे हुए हैं. ऐसे में आसार है कि 24 जून के बाद से एक बार फिर बारिश शुरू हो सकती है. ऐसे में राहत के काम में बाधा पड़ेगी.