scorecardresearch
 
Advertisement

Video: बिहार में बारिश का कहर जारी, पटना हुआ पानी-पानी

Video: बिहार में बारिश का कहर जारी, पटना हुआ पानी-पानी

पूरा का पूरा शहर पटना तालाब बन गया है. बरसों बाद ऐसी बारिश हुई है कि पटना की सड़कों पर नाव चल रही है. एनडीआरएफ के जवान नाव से लोगों का रेस्क्यू कर रहे हैं. सितंबर खत्म होने को है लेकिन कई जगहों पर मॉनसून की मार कम होने का नाम नहीं ले रही है. उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश से जन-जीवन प्रभावित है. बिहार में भारी बारिश से पटना सहित कई इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं, जिससे लोगों का जीवन ठहर सा गया है. अगले 24 से 48 घंटे तक बारिश की चेतावनी है.

Thousands of people were compelled to leave their homes as Patna and its neighbouring areas were hit by heavy rain and flash floods in Bihar. NDRF teams have been pressed to carry out rescue operations. Floodwater gushing into homes causing mass displacement. Met Department predicted heavy rainfall for another 48 hours hours. Watch this video.

Advertisement
Advertisement