ये मौसम का कैसा मिजाज है? सुबह तेज बारिश और फिर दोपहर होते-होते तेज धूप. रविवार को दिल्ली और एनसीआर के लोग मौसम के इसी उटपटांग मिजाज से दो-चार हुए. सुबह करीब तीन घंटे तक झमाझम बारिश से तपती गर्मी से जो राहत मिली थी, दोपहर होते-होते तेज धूप ने इस राहत पर विराम लगा दिया.