ठंडक ने अपनी दस्तक दे दी है. आधी रात से मौसम ने ऐसी करवट बदली की पूरे उत्तर भारत में सबकी कंपकंपी छूट गई. पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई, तो मैदानी इलाकों में शीतलहर के साथ रिमझिम फुहारें पड़ने लगीं. शिमला और मनाली में चारों तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई दी. तो राजधानी दिल्ली और चंडीगढ़ में बारिश ने पारा लुढ़ा दिया.