बारिश से उफनती नदी के किनारे एक पांच मंजिला इमारत लहरों में समा गयी. इमारत को खतरा देखते हुए पहले ही खाली करा लिया गया था. कटाव की वजह से सड़क किनारे खड़ा एक ट्रक भी नदी में फिसल कर जा गिरा. ये तस्वीरें फ्लैश फ्लड के दौरान की हैं. इस घटना में किसी को हताहत होने की खबर नहीं है.