रिमझिम फुहारों ने शनिवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर को भिगोया. शनिवार सुबह भी सड़कें भीगी हुई नजर आयीं. राहत की बात ये है कि दिल्ली का पारा सुबह 14 डिग्री रहा, यानी ठिठुरन भरी ठंड से राहत है. लेकिन इसका मतलब ना तो ये है कि सर्दी का सितम खत्म हो गया है, क्योंकि ठंड का टॉर्चर अभी बाकी है..