नोएडा सेक्टर 57 में नशे में धुत एक रईशजादे ने फुटपाथ पर खाना खा रहे मजदूरो पर स्कार्पियो कार चढा दी जिससे एक बच्चे सहित पांच मजदूर घायल हो गये. घायलो मे एक की हालत गम्भीर बनी हुई है.कार का चालक यूपी के एक पूर्व मंत्री का रिश्तेदार बताया जा रहा है.