एक मराठी पत्रिका के विमोचन के मौके पर महाराष्ट्र नवनिमार्ण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने फिर से गैर मराठियों के खिलाफ आग उगली है. राज ने कहा है कि अभी तो ये ट्रेलर है, पूरी फिल्म तो अभी बाकी है. राज ने कहा कि मराठियों का मुद्दा मैं नहीं छोड़ुंगा और ये सारा ऐसे ही चलता रहेगा.