एमएनएस के मुखिया राज ठाकरे ने एक बार फिर नफरत की सियासत शुरु कर ही है. दिल्ली में गैग रेप के मामले में ठाकरे ने बिहारियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली गैंग रेप के सारे आरोपी बिहार के हैं. अपनी बात को सच साबित करने के लिए उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बयान का हवाला तक दे दिया. राज ठाकरे ने आरोप लगाया कि जहां-जहां बिहार के लोग जाते हैं, वहां-वहां अपराध बढ़ जाते हैं.