वे महाराष्ट्र के नवनिर्माण की बात करते हैं, लेकिन महाराष्ट्र को इस देश के संविधान के तहत नहीं मानते. तभी तो इस कदर इतराते हैं कि संविधान से ऊंचा अपने 'राज'-तंत्र को मानते हैं. महाराष्ट्र विधानसभा में हिंदी पर बवाल करने वालों से पूछा गया कि देश का संविधान बड़ा है या आपके राज ठाकरे तो उन्होंने कहा- राज ठाकरे.